Himachal Pradesh: चंद्रा नदी को ब्यास नदी में मिलाने की अटकलें तेज, 50 फीसदी कम होगा चिनाब का जलस्तर; जानें
सिंधु जल संधि निलंबित करने के बाद पाकिस्तान को जाने वाली नदियों का पानी रोकने की कवायद केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है। लाहौल से गुजरने वाली चंद्रभागा नदी भी सिंधु नदी में मिलकर पाकिस्तान जाती है। ऐसे में नदी का पानी पाकिस्तान न जाए, इसके लिए चंद्रा नदी को ब्यास नदी में मोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसे लेकर कुल्लू से लेकर लाहौल तक चर्चाएं हैं। विशेषज्ञों का मामना है कि आधुनिक तकनीक के दौर में नदी को मोड़ना बड़ी चुनौती नहीं है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कुंजम दर्रा से होकर जाने वाले ट्रैक पर 14,000 फीट ऊंची चंद्रताल झील से निकलने वाली चंद्रा नदी को डायवर्ट कर ब्यास में लाने की अटकलें हैं। इस योजना से चिनाब नदी का पानी 40 से 50 फीसदी कम होगा। इसे जम्मू-कश्मीर में पड़ने वाले बांधों में रोकना आसान होगा। जिला कुल्लू से लेकर लाहौल के लोगों का कहना है कि चंद्रा नदी को आसानी से ब्यास में मिलाकर पाकिस्तान को झटका दिया जा सकता है। इस योजना को टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) से धरातल पर उतारा जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 19:35 IST
Himachal Pradesh: चंद्रा नदी को ब्यास नदी में मिलाने की अटकलें तेज, 50 फीसदी कम होगा चिनाब का जलस्तर; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kullu #Chenab #ChandraRiver #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar