Delhi News: टहलने निकले बुजुर्ग पति-पत्नी को कार ने रौंदा, वाहन जब्त; आरोपी अभी भी फरार

जीटी करनाल रोड पर स्वरूप नगर इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ्तार क्रेटा ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग दंपती को रौंद दिया। मौके पर भीड़ जुटी तो आरोपी ने तुरंत घायलों को गाड़ी में डाला और शालीमार बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां राम प्यारी (65) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सोमदत्त (66) की कुछ ही देरबाद मौत हो गई। वहीं, दोनों की मौत की सूचना मिलते ही आरोपी भाग गया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को कॉल कर हादसे की सूचना दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस नरेला स्थित आरोपी के घर पहुंची और कार बरामद कर ली। आरोपी प्रिंस कुमार की तलाश की जा रही है। सोमवार सुबह 8:26 बजे शालीमार बाग के एक निजी अस्पताल से हादसे की सूचना मिली थी।जीटी करनाल रोड, स्वरूप नगर के एंट्री प्वाइंट के पास पुलिस को हादसे का कोई चश्मदीद नहीं मिला। पुलिस को मृतकों के पास से आधार कार्ड मिले जिससे उनकी पहचान गली नंबर-10, एफ-ब्लॉक, सिंधी कालोनी, स्वरूप नगर के रूप में हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Delhi ncr



Delhi News: टहलने निकले बुजुर्ग पति-पत्नी को कार ने रौंदा, वाहन जब्त; आरोपी अभी भी फरार #CityStates #DelhiNcr #SubahSamachar