Kullu News: ग्रांफू-लोसर सड़क बहाली में देरी से स्पीति के बाशिंदे नाराज

बोले-80 किलोमीटर सड़क में से अभी 10 किमी से भी नहीं हटाई गई बर्फ कछुआ चाल से हो रहे काम से इस बार देरी से बहाल होने की उम्मीद संवाद न्यूज एजेंसी सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। कुंजम दर्रा के रास्ते ग्रांफू-लोसर सड़क की बहाली में देरी पर स्पीति घाटी के लोगों और पर्यटन कारोबारियों में मायूसी है। लोगों का कहना है कि अभी तक 80 किमी लंबे मार्ग के दोनों छोर मिलाने के लिए 10 किमी सड़क भी बहाल नहीं हो पाई है। जबकि पिछले वर्ष यह सड़क 29 मई को यातायात के लिए बहाल हो गई थी। इस बार देरी से बहाल होने की उम्मीद है। स्पीति घाटी के लोगों का कहना है कि जोजिला पास बहाल हो गया है, लेकिन यहां बीआरओ ग्रांफू-लोसर 80 किमी मार्ग से 10 किमी सड़क को भी यातायात के लिए बहाल नहीं कर पाया है।जानकारी के अनुसार इस सड़क को बीआरओ ने दो से तीन कंपनी के अधीन किया है, लेकिन स्पीति छोर से बीआरओ के बजाय लोक निर्माण विभाग ने लोसर से कुंजम की तरफ सड़क बहाली का काम शुरू किया है। जबकि लाहौल छोर से ग्रांफू से आगे लगभग एक किमी तक सड़क से बर्फ को हटा दिया है। समुद्रतल से करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुंजम दर्रा सड़क की बहाली में देरी से स्पीति घाटी के पर्यटन व्यवसायियों में खासा रोष है। यह सड़क स्पीति छोर से समदो-काजा-लोसर होते हुए कुंजम दर्रा लांघकर ग्रांफू-कोकसर होते हुए लाहौल के साथ अटल टनल रोहतांग के रास्ते स्पीति घाटी को मनाली से भी जोड़ती है। यह सड़क बहाल होने से लाहौल आने वाले पर्यटक स्पीति की ओर भी आवाजाही करते हैं। वहीं, स्पीति घाटी के लोगों को कुंजम दर्रा की बहाली पर मनाली, कुल्लू आने जाने में भी आसानी होगी। वर्तमान में इन लोगों को वाया रामपुर और जलोड़ी दर्रा होकर आना पड़ रहा है। स्पीति वासियों ने बीआरओ के अधिकारियों से आग्रह किया है ग्रांफू-लोसर सड़क की बहाली में तेजी लाए। बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौल की तरफ बीआरओ का काफिला ग्रांफू से एक किमी आगे कुंजम की ओर निकल गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: ग्रांफू-लोसर सड़क बहाली में देरी से स्पीति के बाशिंदे नाराज #SpitiResidentsAngryOverDelayInRestorationOfGramphoo-LosarRoad #SubahSamachar