खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सशक्त माध्यम : अभिषेक डोगरा

नशा मुक्त अभियान के तहत ट्रस्ट ने की नशे के खिलाफ नई पहलडोगरा क्रिकेट कप-2025 के जरिये युवाओं को दिखाई जाएगी सही राहसंवाद न्यूज एजेंसीजोल (ऊना)। डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौणखर के सौजन्य से डोगरा क्रिकेट कप 2025 नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। इसके तहत उप तहसील जोल के गांव तलमेहड़ा में युवाओं को ट्रस्ट क्रिकेट कप प्रतियोगिता के जरिये नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेगा। इस कड़ी में जिला ऊना के युवाओं के लिए चार दिवसीय निशुल्क क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 4 अप्रैल शुक्रवार से किया जा रहा है। इसमें 32 टीमों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस पहल पर डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक अभिषेक डोगरा ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सही माध्यम है। ट्रस्ट के प्रबंधक अभिषेक डोगरा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौणखर की ओर से शुरू की गई इस पहल से जुड़ते हुए युवा बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इस पहल में एक्स सर्विसमैन, समाजसेवी और खिलाड़ी युवाओं के पथ प्रदर्शक का कार्य कर रहे हैं। ट्रस्ट के प्रबंधक अभिषेक डोगरा, उप प्रधान चंद्रभूषण राणा व सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि डोगरा क्रिकेट कप 2025 प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड कर्नल रघुवीर सिंह डढवाल करेंगे। अभिषेक डोगरा ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसी कड़ी में ऊना जिला के गांव तलमेहड़ा में भी युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को 7100 रुपये की नगद और ट्रॉफी इनाम में दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सशक्त माध्यम : अभिषेक डोगरा #SportsIsAPowerfulMediumToChannelizeTheEnergyOfYouthInTheRightDirection:AbhishekDogra #SubahSamachar