Mahoba News: महिला व पुरुष वर्ग में प्रयागराज बनीं विजेता
महोबा। पनवाड़ी के टोलापांतर गांव में छक्कीलाल राजपूत की पुण्यतिथि पर बुधवार को राज्य स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता हुई। फाइनल मुकाबले में दोनों वर्गों में प्रयागराज की टीमें विजेता बनीं। विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी, भिंड़, प्रयागराज व मुजफ्फरनगर की टीमों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल दिल्ली और वाराणसी के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले में वाराणसी ने दिल्ली को 22-21 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में प्रयागराज ने हरियाणा को 28-22 के अंतर से हराया। फाइनल मुकाबला वाराणसी व प्रयागराज के बीच खेला गया। इसमें प्रयागराज 15-11 के अंतर से विजेता बनीं।पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में प्रयागराज ने वाराणसी को 21-11 के अंतर से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में भिंड ने मुजफ्फरनगर को 26-11 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला प्रयागराज और भिंड के बीच खेला गया। इसमें प्रयागराज की टीम विजेता बनीं। आयोजक प्रधान अजयपाल सिंह व प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी सौंपी। मैच में रैफरी की भूमिका जयराम सेन व प्रदीप राजपूत ने निभाई। प्रदीप यादव कमेंटेटर रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:43 IST
Mahoba News: महिला व पुरुष वर्ग में प्रयागराज बनीं विजेता #MahobaNews #Prayagraj #Kabbdi #Prtiyogita #Winnar #SubahSamachar