Sports Festival : खेल मंत्री ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले- स्वस्थ भारत मोदी-योगी का सपना

मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट, साई और पेफी के द्वारा आयोजित साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे। उन्होंने झलवा मेंमेजर ध्यानचंद्र चौराहे से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व उन्होंने ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पेफी के अध्यक्ष और बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री गिरीशचंद्रने कहा कियह केवल साइक्लिंग यात्रा नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय चेतना, खेल-संस्कार और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकी यह इच्छा है कि लोग प्रतिदिन साइकिल चलाएं, पैदल चलें, मोटापे से दूर रहें और स्वस्थ जीवन जिएं। साइक्लिंग न सिर्फ फिटनेस का साधन है बल्कि साइक्लिंग इजद सॉल्यूशन टू पॉल्यूशन भी है। विशिष्ट अतिथिविधायक रमेश चंद्रमिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा व्यायाम करें, साइकिल चलाएं, पैदल चलें और भोजन शैली को नियंत्रित करें। भारतीय भोजन को आहार में प्रमुखता दें और जंक फूड जैसे हानिकारक खाद्य पदार्थों से बचें। उन्होंने कहा कि पैडल फॉर प्राइडकेवल एक यात्रा नहीं, बल्कि युवाओं को फिटनेस, भाईचारे और सकारात्मकता की ओर प्रेरित करने वाली मुहिम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports Festival : खेल मंत्री ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले- स्वस्थ भारत मोदी-योगी का सपना #CityStates #Prayagraj #GirishChandraYadav #SportsAuthorityOfIndia #Pefi #SubahSamachar