Sports News: हैंडबॉल और ताइक्वांडो में खेलेंगे काशी के चार खिलाड़ी, पढ़ें खेल की खबरें
Sports News in Hindi: एशियाई यूथ गेम्स में वाराणसी की तीन बालिका और एक बालक खिलाड़ी भारतीय टीम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल संघ से मिली जानकारी के मुताबिक दो खिलाड़ी ताईक्वांडो में और दो खिलाड़ी हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कोच चंद्रभान पटेल ने बताया कि ताइक्वांडो में बालिका वर्ग की यश्विनी सिंह और बालक वर्ग के शिवांशु पटेल खेलेंगे। यह प्रतियोगिता 23 से 29 अक्तूबर तक बहरीन में होगी। ये खिलाड़ी ताइक्वांडो की पूमसे प्रतियोगिता की युगल स्पर्धा में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें चयनित खिलाड़ियों भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से लखनऊ में हुए शिविर में हिस्सा लिया था। यह खिलाड़ी 21 अक्तूबर को बहरीन रवाना होंगे। ऐसा पहली बार है जब यूथ एशियन गेम्स में वाराणसी के चार खिलाड़ी खेलेंगे। इससे पहले भी यश्विनी सिंह ने 2024 में हांगकांग में हुई वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिता में खेल चुकी हैं। उन्होंने 11वां स्थान हासिल किया था। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आशीष प्रताप सिंह ने बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 13:50 IST
Sports News: हैंडबॉल और ताइक्वांडो में खेलेंगे काशी के चार खिलाड़ी, पढ़ें खेल की खबरें #CityStates #Varanasi #KhelSamachar #SportsNews #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar