Sports News : हिमाचल रणजी टीम को मिला नया कोच, वीआरवी सिंह संभालेंगे जिम्मेदारी

हिमाचल की क्रिकेट टीम के नए कोच के नेतृत्व में रणजी खेलने उतरेगी। इस बार नए कोच से हिमाचल को भी खासी उम्मीद है। वहीं खिलाड़ियों को भी नए कोच के नेतृत्व में कुछ अलग करने को भी मिलेगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज विक्रम राज वीर सिंह को मुख्य कोच नियुक्त किया है। पंजाब के रहने वाले विक्रम राज वीर सिंह भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं। दो जून 2006 को उन्होंने ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम से पांच टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 47 रन बनाए है और आठ विकेट हासिल किए है। जबकि दो अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में आठ रन बनाए है। वीआरवी सिंह को घरेलू क्रिकेट को भी खासा अनुभव है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 29 मैचों में 121 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा घरेलू टी-20 में 33 मैचों के 31 विकेट लिए हैं। सिंह को आईपीएल में गेंदबाजी करने का भी अनुभव है। उन्होंने 19 आईपीएल मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। हिमाचल को मिले नए कोच से टीम को जहां मनोबल बढ़ेगा। वहीं उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव भी खिलाड़ियों को काम आएगा। इसके अलावा गेंदबाजों को भी वीआरवी सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इससे पहले वीआरवी सिंह पंजाब में कोच रहे हैं। उन्होंने पंजाब की अंडर-23 टीम को अपने नेतृत्व में ण्अलग पहचान भी दिलाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports News : हिमाचल रणजी टीम को मिला नया कोच, वीआरवी सिंह संभालेंगे जिम्मेदारी #CityStates #LocalSports #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SportsNews #SubahSamachar