Jammu News: अभ्यास मुकाबले में कमरान ने जड़ा शतक
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जम्मू-कश्मीर ने आठ विकेट पर 303 रन बनाएअमर उजाला ब्यूरो जम्मू। रणजी ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच अभ्यास मुकाबले रविवार से शुरू हुए। शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम श्रीनगर में चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कमरान इकबाल ने शतक जड़ा।अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ 88 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जम्मू-कश्मीर ने आठ विकेट पर 303 रन बनाए। कमरान ने अपनी पारी में 11 चौकों की मदद से 131 रन बनाए। वहीं समद ने आक्रामक अंदाज से गेंदबाजों को दबाव में डाला। छह चौके और दो छक्के जड़ 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा शुभम खजूरिया ने 20 और मुसैफ अजाज ने 17 रन का योगदान दिया।पंजाब की ओर से साहिल खान ने दो विकेट झटके। रणजी ट्रॉफी से पहले जम्मू-कश्मीर और पंजाब टीम के बीच दो अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। पहला मैच श्रीनगर में खेला जा रहा है जबकि दूसरा तीन दिवसीय मुकाबला 29 सितंबर से चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:41 IST
Jammu News: अभ्यास मुकाबले में कमरान ने जड़ा शतक #SportsNews #SubahSamachar