Jammu News: ताइक्वांडो ट्राॅफी के करीब पहुंची प्रदेश की टीम

अमर उजाला ब्यूूरोजम्मू। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स-2025 (अंडर-19) में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो चैंपियनशिप ट्राॅफी के लिए दावेदारी मजबूत कर दी है। प्रदेश के तीन खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। अभी प्रतियोगिता के दो दिन शेेष हैं। उम्मीद है कि प्रदेश के खाते में और पदक आएंगे। भगवती नगर इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले गए। 45 किलोग्राम वर्ग में जम्मू-कश्मीर के शिवांश राजपूत ने असम के प्रीत सिंह को हराकर रजत पदक जीता। गोवा के सोहम जो और उत्तराखंड के मोक्ष को कांस्य पदक मिला। 55 किलोग्राम भार वर्ग में जम्मू-कश्मीर के मोहित अंथाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के प्रदीप को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सीबीएसई के पार्थ सतीश और असम के चिन्मय को कांस्य पदक मिला। 73 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के परीक्षित ने मध्य प्रदेश के गौरव सिंह को पटखनी देकर गोल्ड मेडल जीता। बिहार के आदित्य राज और महाराष्ट्र के ओमकार राजा को कांस्य पदक मिला। अन्य रोमांचक मुकाबलों में 78 किलोग्राम भार वर्ग में केरल ने उत्तर प्रदेश को, महाराष्ट्र ने असम को, सीबीएसई ने मध्य प्रदेश को, कर्नाटक ने गोवा को, केवीएस ने चंडीगढ़ को और हरियाणा ने उत्तराखंड को हराया। इसी क्रम में राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को, आंध्र प्रदेश ने तमिलनाडु, विद्या भारती ने तेलंगाना, सीआईएसई ने ओडिशा, आईपीएससी ने छत्तीसगढ़, झारखंड ने एनवीएस और हिमाचल प्रदेश ने बिहार को हराया। अगले दौर में केरल, सीबीएसई, केवीएस, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, विद्या भारती, पंजाब और झारखंड ने भी जीत दर्ज की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sports news



Jammu News: ताइक्वांडो ट्राॅफी के करीब पहुंची प्रदेश की टीम #SportsNews #SubahSamachar