Jammu News: 1500 से अधिक छात्रों ने खेलों में दिखाई प्रतिभा
जम्मू। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें 1500 से अधिक छात्रों और 100 संकाय सदस्यों ने बगला सुचानी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में भाग लिया। खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहीं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव जैन ने ने पदक विजेता छात्रों को बधाई दी। शारीरिक शिक्षा निदेशालय की प्रभारी निदेशक प्रो. वंदना शर्मा ने खेल के दृष्टिकोण और भावना को साझा किया। मौके पर शारीरिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ. आर सुधाकर ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 03:07 IST
Jammu News: 1500 से अधिक छात्रों ने खेलों में दिखाई प्रतिभा #SportsNews #SubahSamachar
