Jammu News: मिथुन मन्हास के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से प्रदेश में उभरेगा क्रिकेट
डोडा जिले के भलैसा के रहने वाले हैं मिथुन, जम्मू-कश्मीर में मौका नहीं मिला तो दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। डोडा जिले के भलैसा के रहने वाले मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक के बाद उनके नाम की घोषणा होगी। उनके अध्यक्ष बनने से जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट को नई ऊंचाई मिलेगी। मिथुन 2021 से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में क्रिकेट संचालन व विकास प्रमुख हैं। जेकेसीए के कामकाज में व्यापक बदलाव आया है। जम्मू-कश्मीर से प्रतिभाशाली क्रिकेटर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरे हैं। प्रदेश में बीसीसीआई स्तर के कोच, अंपायर व अन्य तकनीकी अधिकारी तैयार किए गए हैं। बड़े टूर्नामेंट से पहले जम्मू-कश्मीर की टीम विभिन्न राज्यों में अभ्यास मुकाबले खेलती है। जम्मू-कश्मीर ने 2024-25 घरेलू सत्र में स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हराया था। इस साल दिलीप ट्रॉफी में नाॅर्थ जोन की टीम में पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ। प्रदेश के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चाढ़क का इंडिया-ए में चयन हुआ है। मन्हास के अध्यक्ष बनने के बाद न सिर्फ जेकेसीए की कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित होगी बल्कि लंबे समय से चुनाव का इंतजार भी खत्म होगा। यहां खिलाड़ियों को अन्य राज्यों की तरह बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। क्रिकेट ढांचे में सुधार होगा। जेकेसीए में गुटबाजी, भ्रष्टाचार और क्लबों की मनमानी खत्म हुई है।----पहली बार बीसीसीआई में जेकेसीए का प्रतिनिधित्व होगाऐसा पहली बार होगा जब बीसीसीआई की सुप्रीम बॉडी में जेकेसीए का न सिर्फ प्रतिनिधित्व होगा बल्कि अध्यक्ष जेकेसीए से होगा। मिथुन मन्हास बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष होंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने कभी भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है। हालांकि उनके पास 157 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है। आईपीएल में वह दिल्ली डेयर डेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडिया प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। 157 मैच में 9714 रन, 27 शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में 91 मैच 1170 रन एक अर्धशतक जबकि लिस्ट ए में 130 मैच, 4126 रन, पांच शतक और 26 अर्धशतक उनके नाम हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:33 IST
Jammu News: मिथुन मन्हास के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से प्रदेश में उभरेगा क्रिकेट #SportsNews #SubahSamachar