Noida News: जेवर में बनेगा स्पोर्ट्स पार्क, हुआ शिलान्यास
– आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, दो करोड़ आएगी लागत संवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। जेवर में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण होगा। अलीगढ़–हरियाणा बॉर्डर से सटे ग्राम गोपालगढ़ में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क विकसित किया जाएगा। रविवार को विधायक धीरेंद्र सिंह ने परियोजना स्थल का भूमि पूजन किया। स्पोर्ट्स पार्क में युवाओं के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों से संबंधित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लोक निर्माण विभाग इस परियोजना का निर्माण करेगा। इसके लिए जिला खनिज न्यास के माध्यम से दो करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के युवा लंबे समय से खेल स्टेडियम की मांग कर रहे थे। यह स्पोर्ट्स पार्क जेवर क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। भूमि पूजन के दौरान जिला खनिज अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के अरविंद पाल सिंह, बीपी सिंह सहित कई ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।दनकौर में बनेगा इंडोर स्टेडियमग्रेटर नोएडा (संवाद)। किसान इंटर कॉलेज दनकौर में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास 29 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी करेंगे। स्टेडियम के लिए केंद्रीय मंत्री ने अपने बजट से दो करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। इंडोर स्टेडियम के एक साल में बनकर तैयार करने की उम्मीद है। राष्ट्रीय लोकदल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने बताया किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर की करीब तीन बीघा जमीन पर बनने वाले इंडोर स्टेडियम में कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी आदि खेलों की सुविधाएं होंगी। इसका रखरखाव कॉलेज प्रबंधन द्वारा किया जाएगा, जबकि संचालन जिला खेल विभाग की देख रेख में किया जाएगा। यह स्टेडियम छात्र-छात्राओं के साथ क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए खुला होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:25 IST
Noida News: जेवर में बनेगा स्पोर्ट्स पार्क, हुआ शिलान्यास #SportsParkToBeBuiltInJewar #FoundationStoneLaid #SubahSamachar
