Noida News: वन स्पिरिट, वन टीम थीम पर दिखाया खेल कौशल
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। सेक्टर ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में शनिवार को वन स्पिरिट वन थीन पर खेल दिवस मनाया गया। इसमें टेनिस, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, क्रिकेट व फुटबॉल स्पर्धाओं में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ओलंपियन राजीव गांधी खेल रत्न व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित योगेश्वर दत्त, नृत्यांगना अलकनंदा, स्कूल की निदेशक रीना भरत कौल व चेयरमैन सुधीर शुक्ला ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। बल्कि उस हार को जीत में बदलने का प्रयास करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:03 IST
Noida News: वन स्पिरिट, वन टीम थीम पर दिखाया खेल कौशल #SportsSkillsDisplayedOnTheThemeOfOneSpirit #OneTeam #SubahSamachar
