Sports Update: तन्वी-वेन्नाला बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियन के अंतिम-आठ में; वैष्णवी ने टेनिस में रचा इतिहास
तन्वी शर्मा और वेन्नाला कलागोटला ने इंडोनेशिया के सोलो में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि भार्गव राम और विश्व तेज की जोड़ी अंतिम चार में पहुंच गईं। दूसरी वरीयता प्राप्त तन्वी शर्मा ने राउंड ऑफ 32 में चीन की शि सी चेन को 21-19, 21-14 से हराया और इसके बाद थाईलैंड की फन्नाचेट पासा-ओर्न को 21-14, 21-15 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। लगातार दूसरे दिन वेन्नाला ने लगातार दो दौर के मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष युगल में राम और तेज ने जापान के हारु मसुदा और शोगो मियाशिता को 21-15, 21-15 से हराया। पुरुष एकल में रौनक चौहान ने थाईलैंड के उत्चन रुएसप को 25-23, 21-18 से हराया जबकि अंश नेगी ने वियतनाम के ले मिन्ह सोन को 21-14, 21-16 से शिकस्त दी। दोनों भारतीय खिलाड़ी अंतिम 16 में पहुंच गए। महिला युगल में वेन्नाला कलागोटला और रेशिका यू की भारतीय जोड़ी ने हांगकांग की एयू यंग विंग ची और यी किउ यू को 21-7, 21-16 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की। अन्य खिलाड़ियों में प्रणव राम नागलिंगम का अभियान अंतिम 16 में समाप्त हो गया जबकि हिमार लालथाजुआला, तन्वी रेड्डी एंडलुरी तथा विष्णु केधर कोडे और कीर्ति मंचला की मिश्रित युगल जोड़ी अंतिम 32 में अपने-अपने मैच हार गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:32 IST
Sports Update: तन्वी-वेन्नाला बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियन के अंतिम-आठ में; वैष्णवी ने टेनिस में रचा इतिहास #Sports #International #SportsUpdate #Tanvi #Vennala #InLast8Of #BadmintonAsiaJuniorChampionship #Vaishnavi #CreatesHistory #Tennis #SubahSamachar