Meerut News: स्पोर्ट्स एक्स ने मेरठ चैंपियंस को हराया

मेरठ। आईटीआई क्रिकेट मैदान में चल रहे मेरठ चैंपियंस क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को स्पोर्ट्स एक्स और लेमफोर्ड बायोटेक के बीच मैच हुआ। इसमें स्पोर्ट्स एक्स ने जीत प्राप्त की। लेमफोर्ड बायोटेक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में दस विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम की ओर से इमरान ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। स्पोर्ट्स एक्स की ओर से लविश ने चार व सौरभ ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स एक्स की टीम ने एक ओवर रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से अनुज सिंह ने 44 और रोहित ने 31 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच लविश को चुना गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: स्पोर्ट्स एक्स ने मेरठ चैंपियंस को हराया #SportsXDefeatedMeerutChampions #SubahSamachar