Kangra News: आईटीआई शाहपुर में स्पॉट राउंड दाखिला कल तक

शाहपुर (कांगड़ा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड दाखिला जारी है जो 30 अगस्त तक चलेगा। संस्थान के प्रधानाचार्य चैन सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय सुंदरनगर के निर्देशानुसार संस्थान के सभी व्यवसायों में एक-एक सीट अनाथ उम्मीदवारों के लिए 30 अगस्त तक आरक्षित रखी गई है। कोई भी पात्र, अनाथ अभ्यर्थी उक्त तिथि तक संस्थान में आकर प्रवेश ले सकता है। प्रवेश के समय अभ्यर्थी को दसवीं, हिमाचली प्रमाणपत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, चरित्र प्रमाणपत्र तथा चिकित्सीय प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: आईटीआई शाहपुर में स्पॉट राउंड दाखिला कल तक #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar