Rampur Bushahar News: कांट छांट के बाद तुरंत करें कॉपर ऑक्सोक्लोराइड का छिड़काव

कोटखाई (रोहड़ू)। बागवान इन दिनों सेब के पौधों में कांट छांट करने में व्यस्त हैं। वहीं, दूसरी ओर बागवानों को काट छांट के तुरंत बाद कॉपर ऑक्सी क्लोराइड स्प्रे करने की सलाह उद्यान विभाग की ओर से दी जा रही है । जो बागवान प्रूनिंग कर चुके हैं, वे तुरंत कॉपर ऑक्सी क्लोराइड की स्प्रे बगीचों में कर सकते हैं। जिन टहनियों पर बड़े घाव बने हैं, उन टहनियों पर पेस्ट लगाएं। क्योंकि अगर कांट छांट के बाद स्प्रे और पेस्ट नहीं लगाया गया तो उन पौधों में कैंकर जैसी बीमारी फैलने का खतरा अधिक हो जाता है। इसकी वजह से धीरे-धीरे पूरा पौधा सूख जाता है ।उद्यान विकास अधिकारी विनोद धौल्टा ने बताया कि जिन बागवानों ने अभी तक बगीचों में कांट छांट के बाद स्प्रे नहीं की है, वे बागवान तुरंत स्प्रे कर लें। साथ ही जैसे ही बारिश या बर्फबारी होगी, उसके बाद बागवान खाद एवं गोबर मिलाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। क्योंकि सूखा होने के कारण इस समय गोबर और खाद डालना उचित नहीं है। क्योंकि अगर बागवान इस समय सेब के पौधे के तौलिये बनाएंगे, तो उन पौधों से नमी खत्म हो जाएगी। इसकी वजह से पौधों को भी नुकसान हो सकता है । अधिक जानकारी के लिए बागवान उद्यान विभाग के कार्यालय में जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rohadu news Bagwani



Rampur Bushahar News: कांट छांट के बाद तुरंत करें कॉपर ऑक्सोक्लोराइड का छिड़काव #RohaduNews #Bagwani #SubahSamachar