Kullu News: पीपल जातर में स्प्रिंग क्वीन स्पर्धा रहेगी मुख्य आकर्षण
कुल्लू। नगर परिषद कुल्लू द्वारा राज्यस्तरीय पीपल जातर (मेला) इस बार भी सांस्कृतिक रंगों और सामाजिक संदेशों के संग मनाया जाएगा। 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में स्प्रिंग क्वीन स्पर्धा मुख्य आकर्षण रहेगी, जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित होगी।इस प्रतियोगिता के लिए गांधीनगर में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भाग लेने के लिए युवतियों को आमंत्रित किया गया है। स्पर्धा का आयोजन लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में तीन सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान किया जाएगा। मंच पर प्रतिभागी न केवल अपनी सुंदरता बल्कि आत्मविश्वास, प्रतिभा और सामाजिक सोच का परिचय देंगी।नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष विमला महंत ने वर्ष 2017 में इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को मंच देना और समाज में महिला सशक्तीकरण का संदेश फैलाना है। नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि इस वर्ष की स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता पहले से अधिक आकर्षक और संदेशपरक होगी। 30 अप्रैल की रात कुल्लू को उसकी नई स्प्रिंग क्वीन मिलेगी, जो जिले की बेटियों की पहचान और प्रतिभा की प्रतिनिधि होगी। सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, पारंपरिक नृत्य और संगीत दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृति से जोड़े रखेंगे। साथ ही व्यापारिक गतिविधियों से स्थानीय कारोबारियों को भी लाभ होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 18, 2025, 17:55 IST
Kullu News: पीपल जातर में स्प्रिंग क्वीन स्पर्धा रहेगी मुख्य आकर्षण #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar