पाकिस्तान के लिए जासूसी मामला: आरोपी देवेंद्र ISI के चार एजेंटों से करता था बात, 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार गुहला-चीका के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह की पुलिस ने कोर्ट में 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि देवेंद्र सिंह आईएसआई के चार एजेंटों से संपर्क करता था और उन्हें पटियाला कैंट में स्थित सेना क्षेत्र की फोटो व वीडियो भेजता रहा। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने लड़कियों से दोस्ती का हवाला देकर फंसाया था। चार्जशीट के साथ ही उसके मोबाइल की फॉरेसिंक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें लगभग 25 हजार फोटो और 200 कॉल पाकिस्तान तक भेजे जाने का खुलासा हुआ है। आगामी 27 अगस्त को देवेंद्र को जेएमसी विरेन काद्यान की कोर्ट में पेश किया जाएगा। साइबर थाना की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 152, 238 और 5 के तहत सरकारी खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि देवेंद्र सिंह के मोबाइल से रिकवर किए गए डेटा को 13 अगस्त को ही अदालत में पेश कर दिया गया था। आरोप है कि देवेंद्र सिंह ने पटियाला मिलिट्री कैंट की संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर को भेजी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:46 IST
पाकिस्तान के लिए जासूसी मामला: आरोपी देवेंद्र ISI के चार एजेंटों से करता था बात, 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल #CityStates #Kaithal #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar