Sravya Vohra: सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में चमकीं श्राव्या वोहरा, शीर्ष पांच में बनाई जगह

सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता 2025 में श्राव्या वोहरा ने शानदार प्रदर्शन के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। पेशेवर सवारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए श्राव्या ने शीर्ष पांच में स्थान बनाया। इसी के साथ वह सभी राउंड पार करने वाली सबसे कम उम्र की घुड़सवार बनीं। मोदीपुरम के मोदी घुड़सवारी अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष घुड़सवारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को चार एलिमिनेशन राउंड में संरचित किया गया था। राउंड 1: 117 राइडर्स राउंड 2: 83 राइडर्स राउंड 3: 42 राइडर्स फाइनल जंप-ऑफ: शीर्ष 20 राइडर्स पोडियम के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sravya Vohra: सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में चमकीं श्राव्या वोहरा, शीर्ष पांच में बनाई जगह #Sports #National #SravyaVohra #SeniorNationalEquestrianCompetition2025 #SubahSamachar