Delhi: एसआरसीसी आज से करेगा 180 केस कार्यक्रम की मेजबानी, शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की दूरियां होंगी कम

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) शुक्रवार को वार्षिक प्रमुख कंसल्टिंग केस 180 कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। यह कार्यक्रम छात्रों को प्रबंधन परामर्श, संकट परामर्श और नीति परामर्श में वास्तविक दुनिया की व्यावसायिक चुनौतियों से रूबरू कराएगा। अमर उजाला कार्यक्रम का एक्सीलेंस पार्टनर है। यह कार्यक्रम देश में सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित छात्र-नेतृत्व वाली परामर्श प्रतियोगिताओं में से एक है। प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता प्रतिभागियों को गंभीरता से सोचने, अभिनव समाधान विकसित करने और अपने विचारों को स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करने का अवसर देगी। प्रतिभागी समकालीन उद्योग चुनौतियों और प्रवृत्तियों को प्रतिबिंबित करने वाले मामलों से निपटने के अनुभवों को साझा करेंगे। केस 180 छात्रों के विश्लेषणात्मक, समस्या-समाधान और रणनीतिक सोच कौशल का परीक्षण के लिए डिजाइन किया गया है। केस 180 कॉर्पोरेट जुड़ाव के लिए छात्रों का एक मंच है। इसमें छात्रों को उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत करने, परामर्श उद्योग में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और संभावित भर्तीकर्ताओं के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर मिलेगा। फर्मों के साथ इंटर्नशिप और नौकरी के लिए जुड़ सकेंगे। यह कार्यक्रम करियर के लिए एक लॉन्चपैड के तौर पर सामने आया है। केस 180 छात्रों को जटिल व्यवसाय, नीति और संकट परिदृश्यों के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान करेगा। वास्तविक दुनिया में अपने परामर्श कौशल को निखारने में मदद मिलेगी। शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच की दूरियां कम होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: एसआरसीसी आज से करेगा 180 केस कार्यक्रम की मेजबानी, शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की दूरियां होंगी कम #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiCrime #DelhiHindiNews #Srcc #SubahSamachar