Sridevi: कभी 'हवा हवाई' तो कभी 'चांदनी'; अभिनेत्री एक लेकिन रूप अनेक, हीरो से ज्यादा पैसे लेती थीं श्रीदेवी

कभी 'हवा हवाई' तो कभी 'चांदनी' तो कभी 'लेडी सुपरस्टार', ना जाने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के कितने नाम थे। भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनका प्रभाव वक्त के साथ और भी गहराता जाता है। उन्हीं में से एक थीं श्रीदेवी – जिनका अभिनय, सौंदर्य और व्यक्तित्व आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बसा है। 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के मीनमपट्टी गांव में जन्मी श्रीदेवी का बचपन आम बच्चों जैसा नहीं था। उन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया और अपने कठिन परिश्रम, डेडिकेशन और बेहतरीन अदाकारी के दम पर बॉलीवुड की सुपरस्टार कही जाने लगीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 07:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sridevi: कभी 'हवा हवाई' तो कभी 'चांदनी'; अभिनेत्री एक लेकिन रूप अनेक, हीरो से ज्यादा पैसे लेती थीं श्रीदेवी #Bollywood #Entertainment #National #Sridevi #श्रीदेवी #SrideviBirthAnniversary #श्रीदेवीजन्मदिन #SrideviChildhood #श्रीदेवीबचपन #SrideviDebut #SubahSamachar