Srikanth Bolla: कितने पढ़े-लिखे हैं श्रीकांत बोल्ला? MIT से ली है ये डिग्री; शार्क टैक इंडिया में आएंगे नजर
Srikanth Bolla: श्रीकांत बोल्ला का जन्म 7 जुलाई 1991 को सीतारामपुरम, मछलीपट्टनम, आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता ने कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी। बोल्ला जन्म से ही दृष्टिहीन थे। उनका परिवार मुख्य रूप से अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर था। उनके शुरुआती साल चुनौतीपूर्ण थे, बिजली की कमी, शिक्षा के सीमित साधन और परिवार की आय से मुश्किल से बुनियादी जरूरतें पूरी हो पाती थीं। दृष्टि दोष के कारण, शिक्षा के अवसरों तक पहुंचना उनके लिए एक चुनौती साबित हुआ, क्योंकि बहुत कम संस्थान उन्हें समायोजित करने के लिए तैयार थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:05 IST
Srikanth Bolla: कितने पढ़े-लिखे हैं श्रीकांत बोल्ला? MIT से ली है ये डिग्री; शार्क टैक इंडिया में आएंगे नजर #Education #National #SrikanthBolla #SharkTankIndia #SubahSamachar