Srinagar: बडगाम में दो वाहनों की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत, इलाका सील; एलजी और सीएम ने जताईं संवेदनाएं
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर रात तेज रफ्तार डंपर और सूमो (यात्री वाहन) के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की माैके पर ही माैत हो गई। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है।हादसा वाटरवानी-बडगाम रिंग रोड पर हुआ। अधिकारियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि सूमो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।पुलिस ने घटना का संज्ञान ले लिया है और शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है। एलजी सिन्हा और सीएम उमर ने जताया शोक हादसे को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बडगाम में हुए दुखद सड़क हादसे में बहुमूल्य जानों के नुकसान से अत्यंत दुःखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। Jamp;K LG Manoj Sinha says, quot;Extremely pained by the loss of precious lives in a tragic road accident in Budgam. My thoughts are with the bereaved family. Praying for the speedy recovery of the injured.quot; pic.twitter.com/Wsofkw31hcmdash; ANI (@ANI) November 16, 2025 मुख्यमंत्री उमर ने भी बडगाम में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जिसमें कई लोगों की जान जाने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की। जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने एक ट्वीट जारी किया है। Jamp;K | Chief Minister has expressed shock and grief over the tragic accident in Budgam, where multiple lives are feared lost. He has directed the administration to provide every possible assistance and ensure urgent medical care for the injured. The cause of the accident shall be… pic.twitter.com/5wsCRbotC6mdash; ANI (@ANI) November 16, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 00:11 IST
Srinagar: बडगाम में दो वाहनों की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत, इलाका सील; एलजी और सीएम ने जताईं संवेदनाएं #CityStates #Jammu #Srinagar #DeathInAccident #SubahSamachar
