Srinagar Blast: नौगाम धमाके में घायलों की मदद के लिए आगे आया उजाला सिग्नस, तत्काल मदद कर बचाई कई लोगों की जान

नौगाम थाने में विस्फोट के बाद उजाला सिग्नस अस्पताल घायलों की मदद के लिए तत्काल आगे आया। अस्पताल में आपातकालीन सुविधाओं के साथ 22 घायलों को इलाज दे रहे हैं। इनमें से तीन गंभीर हाल में आईसीयू में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया से घायलों की जान बचाने में मदद मिली। उजाला सिग्नस-अमनदीप बीआर मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. परवेज सोफी ने बताया कि अस्पताल से थाना करीब 500 मीटर की दूरी पर है। जैसे ही हमें हादसे की सूचना मिली, हमने निकटता को देखते हुए आपातकालीन तैयारियां कीं। एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा और उनमें मौजूद चिकित्सकों और कर्मियों ने वहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल लेकर आए। 22 घायल पुलिसकर्मियों को उजाला सिग्नस पहुंचाया गया। जहां उन्हें समय पर और विशेषज्ञ देखभाल प्रदान की गई। सभी मरीजों की हालत स्थिर है जिनमें से 3 को आईसीयू में चिकित्सा दी जा रही है और उनकी हालत में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। डॉ. सोफी ने कहा, हम अपने घायल नायकों को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम उनके स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करते रहेंगे। हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Srinagar Blast: नौगाम धमाके में घायलों की मदद के लिए आगे आया उजाला सिग्नस, तत्काल मदद कर बचाई कई लोगों की जान #CityStates #Srinagar #SrinagarBlast #UjalaCygnus #SubahSamachar