Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में नागरिक घायल, अस्पताल भर्ती, सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू कश्मीर की मध्यकालीन राजधानी श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र के पास रविवार शाम आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इसमें एक नागरिक घायल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर केईदगाह क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में श्रीनगर के संगम क्षेत्र का निवासीअजाज अहमद (32) घायल हुआ है। व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 20:52 IST
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में नागरिक घायल, अस्पताल भर्ती, सर्च ऑपरेशन शुरू #CityStates #Srinagar #Jammu #JammuAndKashmir #SubahSamachar