Srinagar: रजनी पाटिल बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को पहुंचेगी जम्मू-कश्मीर
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी। वहीं 30 जनवरी को कांग्रेस की एक विशाल रैली के साथ समापन होगा। नेता रजनी पाटिल ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पैदल मार्च को हर संभव मदद का वादा किया है। यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर प्रभारी पाटिल ने बताया कि 19 जनवरी को गांधी पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचेंगे। स्वागत करने के लिए वहां ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। पूर्व कांग्रेस प्रमुख लखनपुर से कठुआ पैदल चलेंगे। जिसके बाद वह सांबा और जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेगे, जहां जनसभा आयोजित होगी। पाटिल ने कहा कि राहुल गांधी उधमपुर के रास्ते जम्मू से बनिहाल पहुंचेंगे। जिसके बाद वह श्रीनगर के पंथा चौक पहुंचेंगे। गांधी के घाटी में पदयात्रा करने के बाद यहां तीन दिन की एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों के कई फोन आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के जिन नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार किया है और यात्रा में शामिल होंगे वह हैं (नेकां के) फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, (पीडीपी प्रमुख) महबूबा मुफ्ती, (माकपा) एम वाई तारिगामी और (एएनसी) मुजफ्फर शाह। महाराष्ट्र से शिवसेना के संजय राउत भी रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह से मुलाकात की जिन्होंने मार्च को हर संभव सहायता देने का वादा किया है। सिन्हा ने कहा कि इसकी अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हो जल्द जगह दें ताकि लोगों की अपनी सरकार हो। जम्मू और कश्मीर के डाउनग्रेड होने पर हर कोई नाराज है, लोग राज्य का दर्जा वापस चाहते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि उनसे उनका अधिकार छीन लिया गया है और भाजपा को इसके लिए स्पष्टीकरण देना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 00:27 IST
Srinagar: रजनी पाटिल बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को पहुंचेगी जम्मू-कश्मीर #CityStates #Srinagar #Jammu #JammuAndKashmir #Udhampur #Kathua #Rajouri #SubahSamachar