Srinidhi Shetty: श्रीनिधि शेट्टी की लगी लॉटरी! अब इस सुपरस्टार के साथ फिल्म में आएंगी नजर
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी साउथ सिनेमा में एक प्रमुख चेहरा रे रूप में उभरकर सामने आई हैं। 'केजीएफ' के बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है। हालांकि, इसके बाद आई उनकी फिल्म 'कोबरा' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई। इसके बावजूद श्रीनिधि का जादू फीका नहीं पड़ा है। उन्हें सिद्दू जोन्नालगड्डा की 'तेलुसु कड़ा' और नानी की 'हिट 3' जैसी फिल्मों में साइन किया गया है। यह भी पढ़ें-Pushpa 2:'एक शख्स के अहंकार से पूरी इंडस्ट्री शर्मसार', अल्लू अर्जुन पर फूटा इस तेलुगु फिल्ममेकर का गुस्सा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 09:53 IST
Srinidhi Shetty: श्रीनिधि शेट्टी की लगी लॉटरी! अब इस सुपरस्टार के साथ फिल्म में आएंगी नजर #SouthCinema #National #SrinidhiShetty #Jailer2 #Rajinikanth #SubahSamachar