Pauri News: सृष्टि क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

पौड़ी। विकासखंड पोखड़ा के ग्राम किमगड़ी केसीसी (किमगड़ी क्रिकेट क्लब) की ओर से आयोजित क्रिकेट टृर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सृष्टि क्लब के नाम रहा। किमगड़ी के खेल मैदान में शुक्रवार को आयोजित केसीसी के आठवें संस्करण का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही समापन हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सृष्टि क्लब की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 139 रन बनाए। जवाब में उतरी किमगड़ी की टीम महज 74 रन बनाकर सिमट गई। अमित धस्माना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि शंकर को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर जग्गी, बेस्ट बैट्समैन प्रियांशु, बेस्ट कीपर रितिक और बेस्ट फील्डर सागर चुने गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष मेहरबान नेगी, सचिव जितेंद्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील कुमार, टेकाराम पोखरियाल, जयकृत सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: सृष्टि क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला #SrishtiClubWonTheFinalMatchOfTheCricketTournament. #SubahSamachar