Prayagraj : एसआरएन अस्पताल अलर्ट मोड पर, अगले तीन दिन दोपहर 12 बजे तक चलेगी ओपीडी
दीपावली के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पताल के बर्न वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा ट्रामा सेंटर में आम दिनों के लिए इमरजेंसी अधिकारी तैनात रहेंगे। सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से सूचित किया गया है कि वह रोस्टर के हिसाब से ओपीडी में मौजूद रहेंगे। सोमवार को दीपावली और बुधवार को भइया दूज पर ओपीडी सुबह नौ से 12 बजे तक रहेगी। इमरजेंसी सेवाएं मरीजों को निरंतर मिलती रहेंगी। इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और सर्जरी का सामान भंडारण किया है। जरूरत पड़ने पर आईसीयू, ट्रामा, हृदय रोग और बर्न विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक पहुंचेंगे। ट्रॉमा सेंटर में ईएमओ की ड्यूटी दिनांक --------- सुबह आठ से दोपहर दो बजे --------- दोपहर दो से रात 10 बजे --------- रात 10 से सुबह आठ बजे 19 अक्तूबर --------- डॉ. अमन व आदर्श --------- डॉ. सत्य प्रकाश व डॉ. दीपक --------- डॉ. साेनू व डॉ. राजेश 20 अक्तूबर --------- डॉ. सत्य प्रकाश व डॉ. दीपक --------- डॉ. सुभाष व डॉ. प्रशांत --------- डॉ. अमन व डॉ. आदर्श 21 अक्तूबर --------- डॉ. राजेश व डॉ. प्रशांत --------- डॉ. सोनू व डॉ. सत्य प्रकाश --------- डॉ. दीपक व डॉ. सुभाष एसआरएन अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय रहेंगी। इसके अलावा ट्रॉमा और बर्न वार्ड में चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। ओपीडी सुबह नौ से 12 बजे तक चलेगी। -डॉ. वीके पांडेय, प्राचार्य, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मंडलीय चिकित्सालय व जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां पर चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। पर्व के दौरान मरीज को किसी प्रकार की समस्या न आए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। -डॉ. एके तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:33 IST
Prayagraj : एसआरएन अस्पताल अलर्ट मोड पर, अगले तीन दिन दोपहर 12 बजे तक चलेगी ओपीडी #CityStates #Prayagraj #SrnNews #SrnHospitalDoctorList #SrnHospitalPrayagrajNews #SubahSamachar