SSC CHSL 2023: कब शुरू होगी एसएससी सीएचएसएल 2023 की आवेदन प्रक्रिया, कब आयोजित होगी परीक्षा,देखें पूरी जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 9 मई से शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 8 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने घोषणा में कहा है कि सीएचएसएल 2023 परीक्षा का जुलाई और अगस्त महीने में आयोजन कराया जाएगा। मौजूदा समय में एसएससी सीजीएल 2022 के लिए आयोग ने एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद की है। 2022 के लिए 4 जनवरी 2023 तक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। ये उम्मीदवार फरवरी मार्च 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा टियर-1 परीक्षा में बैठेंगे। अगर आप भी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं और एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता की अनुभवी फैकल्टी द्वारा तैयार किए गए SSC CHSL Video Course की मदद ले सकते हैं। यह वीडियो कोर्स आपको टियर-1 में सफल बना सकता है। इससे पहले आयोजित की गई कई सीएचएसएल परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों ने इस वीडियो कोर्स की मदद से सफलता पाई है। ये भी पढ़ें एसएससी सीएचएसएल सिलेबस एसएससी सीएचएसएल सैलरी एसएससी सीएचएसएल मॉक टेस्ट एसएससी सीएचएसएल पिछले प्रश्न पत्र जानें कौन कर सकता है आवेदन आयोग ने कहा है कि 12वीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच है वह आवेदन के योग्य हैं। एसएससी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री आपरेटर पे लेवल 4 व 5 और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के हजारों पदों के लिए हर वर्ष इस भर्ती का आयोजन करती है। कितने पदों पर होगी भर्ती, क्या रहेगी आवेदन संख्या ऐसा माना जा रहा है कि 2023 एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए आयोग तकरीबन 5 हजार पदों को भरेगा। इससे पहले दिसम्बर 2022 में जारी हुए नोटिफिकेशन में आयोग 4500 पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसके टियर 1 के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसलिए माना जा रहा है कि एसएससी 2023 के लिए भी 10 लाख से अधिक युवा आवेदन कर सकते हैं। कैसे करें आवेदन एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को तब तक आवेदन की पूरी प्रक्रिया समझ लेनी चाहिए कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन केवल एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही किया जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन से पहले एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन में अटैच आवेदन प्रोफॉर्मा भी देख लें ताकि आवेदन में कोई परेशानी न हो। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को जेपीईजी फॉर्मेट में 20 केबी से 50 केबी तक के साइज में पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्रॉफ तैयार रखनी है। इसके अलावा आवेदन के समय उपयोग की जा रही फोटो 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर आवेदन के समय फोटो सही से अपलोड नहीं होगी को आवेदन निरस्त भी किया जा सकता है। एसएससी सीएचएसएल टियर-1 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा की चयन प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब सीएचएसएल परीक्षा दो टियर में आयोजित की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा स्कोर किए गए अंकों को मल्टीपल शिफ्ट में परीक्षा के आयोजित होने की स्थिति में नॉर्मलाइज किया जाएगा। इसके लिए 2018-19 में आयोग द्वारा जारी हुए नियम लागू होंगे। सीबीटी परीक्षा के बाद संभावित आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। सीबीटी परीक्षा की कॉपी के लिए आयोग कोई री ईवैल्यूएशन, री चेकिंग प्रक्रिया आयोजित नहीं करेगा। हिंदी या अन्य भाषा में पूछे गए सवाल में गलती होने पर अंग्रेजी में लिखे सवाल को अंतिम माना जाएगा। टियर-1 में अंग्रेजी,सामान्य अभियोगिता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, सामान्य जागरूकता जैसे 4 सेक्शन से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। जिनका पूर्णांक 200 होगा। टियर-1 में केवल मल्टीपल च्वाइस, ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल ही पूछे जाएंगे। टियर-1 परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जाएंगे। एसएससी सीएचएसएल टियर-2 टियर-2 परीक्षा को 3 सेक्शन में बांटा गया है। जिसमें पहले सेक्शन में गणित, रीजनिंग, सामान्य बुद्धि परीक्षण, अंग्रेजी भाषा, कंप्रीहेंसन, सामान्य जागरूकता तथा दूसरे सेक्शन में स्किल टेस्ट-टाइपिंग टेस्ट रखा गया है। हर अभ्यर्थी को सफल होने के लिए टियर - 2 के सभी सेक्शन पास करना अनिवार्य होगा। डाटा एंट्री आपरेटर-डाटा एंट्री आपरेटर ग्रेड ए पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा। लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनिअर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को टाइपिंग टेस्ट देना होगा। कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त SSC CGL, SSC GD, NDA/NA, CTET, IIT JEE, NEET UG, UP Lekhpal समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेज की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 12:59 IST
SSC CHSL 2023: कब शुरू होगी एसएससी सीएचएसएल 2023 की आवेदन प्रक्रिया, कब आयोजित होगी परीक्षा,देखें पूरी जानकारी #GovernmentJobs #National #SscChslClasses2023 #SscChslSyllabus2023 #SscChslNewVacancy2023 #SscChsl2023 #SscChslPreparation2023 #Ssc2023 #Chsl2023 #ReasoningForSscChsl2023 #SscChslReasoningClasses2023 #SscChslVacancy2023 #SscExamCalendar2023 #SscChsl2023Reasoning #SscChslGkClasses2023 #SscCgl2023 #SscChsl2023Preparation #SscChslMathSyllabus2023 #SscChslMathsClasses2023 #SscChslEnglishSyllabus2023 #SscChslGeneralAwareness2023 #SubahSamachar