SSC exam calendar 2023-24: एसएससी ने जारी किया 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर, यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल

SSC exam calendar 2023-24: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। इसके बाद एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2022 अप्रैल में होगी। एमटीएस के लिए अधिसूचना 17 जनवरी को जारी की जाएगी। चयन पोस्ट परीक्षा, चरण-XI, 2023 की अधिसूचना 24 फरवरी को जारी की जाएगी० और परीक्षा मई-जून में होनी है। एसएससी सीजीएल 2023 की अधिसूचना एक अप्रैल को जारी की जाएगी और टीयर 1 परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी। एसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि "गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि दिल्ली पुलिस परीक्षा- 2022 में एमटीएस (सिविलियन) की भर्ती और दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष/महिला की भर्ती दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित की जाएगी।"कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है। जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। एक वर्ष में 19 परीक्षाएं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अगले एक वर्ष में 19 परीक्षाएं आयोजित करेगा। परीक्षा कैलेंडर एसएसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।कैलेंडर में जिन परीक्षाओं को शामिल किया गया है उनमें प्रमुख रूप से सेंट्रल आर्म्ड फोर्स में कांस्टेबल भर्ती, एनआईए, एसएसएफ और राइफल मैन इन असम राइफल्स परीक्षा-2022 का आयोजन जनवरी-फरवरी 2023 में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवर परीक्षा-2022 का आयोजन मार्च-2023 में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी 2023 है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 14:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSC exam calendar 2023-24: एसएससी ने जारी किया 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर, यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल #GovernmentJobs #Jobs #National #StaffSelectionCommission #SscExamCalendar2023-24 #SscMts #एसएससीपरीक्षाकैलेंडर #एसएससीपरीक्षाडेट #एसएससी #SubahSamachar