SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023: हवलदार भर्ती के लिए क्या होगी चयन प्रक्रिया और क्या MTS भर्ती से अलग होगा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2022के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने इस बार MTS के पदों के साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के 529 पदों पर भी भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए SSC ने 18 जनवरी 2023 नोटिफिकेशन जारी किया हैऔर इसके लिए अभ्यर्थियों से 17फरवरी 2023तक आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं और वहीं से इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में या SSC की अन्य किसी भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो इनकी तैयारी के लिए आप सफलता के SSC MTS 2023 Video Courseकी सहायता लेकर खुद को परीक्षा के लिए बेहतरतरीके से तैयार कर सकते हैं। हवलदार भर्ती के लिए क्या होगी चयन प्रक्रिया : CBIC एवं CBN में हवलदार के 529 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया, MTS भर्ती की चयन प्रक्रिया से काफी मिलती जुलती है। हालांकि, हवलदार भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को टियर 1 और टियर 2 की परीक्षाओं के अलावा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में भी हिस्सा लेना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक PET में पुरुष अभ्यर्थियों को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा और 30 मिनट में 8 किमी साइकिल चलानी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 20 मिनट में 1 किमी. चलना होगा और 25 मिनट में 3 किमी. साइकिल चलानी होगी। क्या MTS भर्ती से अलग होगा एग्जाम पैटर्न : हवलदार के पदों के लिए होने वाली टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस, MTS भर्ती के समान ही रहेगा। दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक MTS भर्ती तथा CBIC एवं CBN में हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा का पैटर्न एक समान है। हवलदार तथा MTS भर्ती के लिए होने वाली टियर 1 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 25 अंक के 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 25 अंक के 25 प्रश्न तथा जनरल अवेयरनेस से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उनका 0.25 मार्क्स काटा जाएगा। वहीं, टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) की परीक्षा 50 अंकों की होगी और इसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सस चलाए जा रहे हैं। इन कोर्सेस से जुड़कर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड करें Safalta Appऔर सरकारी नौकरी के अपने सपने को करें साकार।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2022, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023: हवलदार भर्ती के लिए क्या होगी चयन प्रक्रिया और क्या MTS भर्ती से अलग होगा #GovernmentJobs #SscMtsSelectionProcess #SscHavildarSelectionProcess #SscMtsExamPattern #SscHavaldarExamPattern #SscMts2023 #SscMtsNewVacancy2023 #SscMtsVacancy2023 #SscMts2023Notification #SscMts2023Vacancy #SscMtsNotification2023 #SscMtsSyllabus2023 #SscMtsFormFillUp2023 #MtsNewVacancy2023 #SscMtsExamDate2023 #SscMtsAgeLimit2023 #SscMtsNewVacancy2023KabAayegi #SscMtsRecruitment2023 #SscCalendar2023 #SscMtsAndHavaldarNewVacancy2023 #SscMts2023Preparation #SscMts2023Strategy #SscMts2023Syllabus #SscMtsExam2023 #SubahSamachar