SSC: एसएससी ने जारी किए दिव्यांगता प्रमाण पत्र के नए फॉर्म, स्वयं लेखक सुविधा भी नई शर्तों के साथ बहाल

SSC: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) के निर्देशों के आधार पर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए बनाए जाने वाले प्रमाण पत्र के प्रारूप में बदलाव कर दिया है। नए नियमों के अनुसार अब फॉर्म 5 केवल एकल दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों के लिए और फॉर्म 6 बहु-दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले आयोग की विभिन्न भर्तियों में फॉर्म 5, फॉर्म 6 और फॉर्म 7 का उपयोग होता था, लेकिन अपडेटेड फॉर्म अब इन तीनों पुराने फॉर्म की जगह ले लेंगे। एसएससी के आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि जिन परीक्षाओं के नोटिस 16 अक्तूबर 2024 के बाद जारी किए गए थे और जिनकी भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, उनमें उम्मीदवार अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र नए संशोधित फॉर्म, यानी 16 अक्तूबर 2024 की DEPwD अधिसूचना के अनुसार फॉर्म V और फॉर्म VI, या फिर पहले इस्तेमाल किए गए पुराने प्रारूपों में से किसी एक में जमा कर सकते हैं। यानी उम्मीदवारों को दोनों तरह के फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे, ताकि उन्हें प्रमाण पत्र बदलने में किसी तरह की कठिनाई न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSC: एसएससी ने जारी किए दिव्यांगता प्रमाण पत्र के नए फॉर्म, स्वयं लेखक सुविधा भी नई शर्तों के साथ बहाल #GovernmentJobs #National #Ssc #Pwd #SubahSamachar