Bareilly News: लापता शख्स को पेश करें एसएसपी, खुद भी हाजिर हों

बरेली। धर्म परिवर्तन के मामले में नामजद आरोपी महमूद बेग का सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस उसकी तलाश का दावा कर रही है, वहीं उसकी पत्नी की अर्जी पर हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों से आरोपी की गुमशुदगी के बारे में जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट ने एसएसपी को भी आठ सितंबर को तलब किया है। महमूद बेग को भी तलाश कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। एसएसपी ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित करने की बात कही है।हाल ही में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने दो हिंदू परिवारों को मुस्लिम बनाने का खुलासा किया था। गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद सहित चार आरोपियों को जेल भेजा गया था। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी महमूद बेग को पुलिस ने वांछित दिखाया था। विवेचना कर रही पुलिस को अन्य आरोपियों के साथ ही महमूद बेग की भी तलाश है।इधर, महमूद बेग की पत्नी परवीन अख्तर ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है। आरोप लगाया है कि 20 अगस्त को सादा कपड़ों में आए पुलिसकर्मी उनके पति को ले गए थे। वह तभी से लापता हैं। उन्हें डर है कि कहीं पुलिस उनके पति का एनकाउंटर न कर दे। इस याचिका पर सुनवाई कर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जफीर अहमद व सलिल कुमार राय ने यह आदेश दिया है। ब्यूरो--महमूद बेग भुता थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित है। पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। तलाश के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है। - अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: लापता शख्स को पेश करें एसएसपी, खुद भी हाजिर हों #SSPShouldPresentTheMissingPersonAndAlsoPresentHimself #SubahSamachar