Bareilly News: एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, मादक पदार्थों के तस्कर की करते थे मदद

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के चर्चित इलाके गंगापुर निवासी मादक पदार्थों के तस्कर दिनेश राजपूत उर्फ कल्लू की दोस्ती तीनपुलिसकर्मियों को ले डूबी। वह कल्लू की नशे के धंधे को चमकाने में मदद कर रहे थे। एसएसपी ने एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के बादतीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। गंगापुर निवासी कल्लू बारादरी थाना पुलिस व श्यामगंज चौकी पुलिस को अरसे से कमाई करा रहा था। वह और उसका बेटा सुभाषनगरथाने के गांव बिरिया नरायणपुर और भोजीपुरा थाने के गांव कंचनपुर से गुड़ से बनी शराब लेकर आता था। यह इलाके में चरस औरगांजा उत्तराखंड के हल्द्वानी और दूसरे शहरों से मंगवाकर दोनों लोग गंगापुर क्षेत्र में सप्लाई करते थे। ये भी पढ़ें-UP News:आईपीएस अंशिका वर्मा को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किया सम्मानित कल्लू के खिलाफ थाना बारादरी में 13 समेत 18 मुकदमे और उसके बेटे निखिल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। बताते हैं कि बारादरी थानापुलिस इन दोनों को पकड़ने से बचती थी। एसएसपी को पता लगा तो उन्होंने एसओजी टीम लगा दी। टीम ने दोनों पिता-पुत्र कोगिरफ्तार कर इज्जतनगर थाना पुलिस को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 08:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, मादक पदार्थों के तस्कर की करते थे मदद #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Suspend #Police #SspAnuragArya #SubahSamachar