Meerut: खरखौदा थाने में देर रात एसएसपी का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई से लेकर रिकॉर्ड तक की जांच
शुक्रवार देर रात 12:10 बजे एसएसपी डॉ. विपिन ताडा अचानक खरखौदा थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई। एसएसपी ने सबसे पहले परिसर की स्थिति और ड्यूटी व्यवस्था का आकलन किया। साफ-सफाई, हवालात से लेकर शस्त्रागार तक जांच निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, हवालात, बैरक, भोजनालय, मालखाना, शस्त्रागार, साइबर हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र जैसी सभी इकाइयों की स्थिति की जांच की। थाने के अभिलेखों की समीक्षा में एसएसपी ने छोटी गलतियों पर हल्की नाराजगी जताई और जिम्मेदार कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह भी पढ़ें:डॉक्टरों का मॉड्यूल खोल रहा नए राज:आखिर एक साल कहां था डॉ. आदिल देवबंद कनेक्शन चीन-तुर्किये तक पहुंचा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 16:31 IST
Meerut: खरखौदा थाने में देर रात एसएसपी का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई से लेकर रिकॉर्ड तक की जांच #CityStates #Meerut #एसएसपीऔचकनिरीक्षण #खरखौदाथाना #मेरठपुलिसनिरीक्षण #थानारिकॉर्डजांच #इंस्पेक्टरधीरजसिंह #SspSurpriseInspection #KharkhodaPoliceStation #MeerutPoliceReview #StationCleanlinessCheck #PoliceRecordScrutiny #SubahSamachar
