SSVV: शास्त्री, आचार्य के विद्यार्थियों के लिए देश-विदेश में रोजगार के अवसर, कोर्स के लिए करें आवेदन

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री व आचार्य के विद्यार्थियों के लिए देश-विदेश में रोजगार के अवसर हैं। छात्र अर्चक, ज्योतिषी, वास्तुशास्त्र एवं कर्मकांड के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सनातन धर्म संस्कृति के क्षेत्र कार्य कर सकते हैं। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. शैलेश कुमार मिश्र ने दी। प्रो. मिश्र ने बताया कि शास्त्री और आचार्य की डिग्री से रोजगार के नए द्वार खुले हैं। विश्वविद्यालय में शास्त्री एवं आचार्य वेद, व्याकरण, ज्योतिष, साहित्य, पुराण, धर्मशास्त्र, न्याय, वेदांत, पालि एवं थेरवाद आदि पारंपरिक विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि के लिए प्रवेश आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा, रोजगार पाठ्यक्रम के अन्तर्गत पत्रकारिता एवं जनसंचार विज्ञान स्नातकोत्तर और पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य पाठ्यक्रमों के साथ व्यावसायिक, रोजगारपरक एवं मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रमों की सुविधा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSVV: शास्त्री, आचार्य के विद्यार्थियों के लिए देश-विदेश में रोजगार के अवसर, कोर्स के लिए करें आवेदन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SanskritUniversityVaranasi #ShastriCourse #SubahSamachar