रॉक बैंड में सेंट जोंस, समूह गान में दीवान स्कूल प्रथम

- गार्गी गर्ल्स स्कूल गंगानगर में शुरू हुआ दो दिवसीय संगीत महोत्सव मल्हारसंवाद न्यूज एजेंसीगंगानगर। दो दिवसीय मल्हार संगीत महोत्सव का आयोजन गार्गी गर्ल्स स्कूल गंगानगर में किया गया। पहले दिन राग बहार, रॉक बैंड और युगल गायन जैसी विविध प्रतियोगिताएं हुई। चेयरपर्सन अनीता गर्ग, मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ. वाग्मिता त्यागी ने अतिथियों का स्वागत ग्रीन पॉट देकर किया। निर्णायक समिति में रेखा तिवारी, सम्यक जैन, शैल शर्मा रहे। समूह गान प्रतियोगिता में दीवान स्कूल प्रथम, गार्गी गर्ल्स द्वितीय और तृतीय स्थान पर आईआईएमटी रहा। सांत्वना पुरस्कार सीजेडीएवी और केएल को मिला। मनोरंजक युगल गीत में ब्रेंज इज्यू वर्ल्ड स्कूल प्रथम, सेंट मेरीज द्वितीय, सीजेडीएवी तृतीय और रोम्बस वर्ल्ड स्कूल, मेरठ सिटी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला। रॉक बैंड में सेंट जोंस प्रथम, केएल द्वितीय, दीवान तृतीय और सेंट मेरीज, एमआईईटी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पहले दिन के बेस्ट की बोर्ड प्लेयर केएल, बेस्ट ड्रमर सीजेडीएवी, बेस्ट मेल सिंगर एमआईईटी, बेस्ट फीमेल सिंगर सोफिया, बेस्ट लीडर गिटार एमआईईटी, बेस्ट बास गिटार केएल और बेस्ट यूनीक इंस्टूमेंट दीवान स्कूल को चुना गया। मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग ने सभी का आभार जताया। प्रधानाचार्य डॉ. वाग्मिता त्यागी ने सभी छात्रों को बधाई दी। मंच संचालन नव्या, नेहा, हिमांशी और रिद्धि ने किया। एडमिनिस्ट्रेटर प्रतिभा शर्मा, कोऑर्डिनेटर रीना माकिन, आराधना शर्मा, आयुषी अग्रवाल संगीत विभाग से मोनिका बावा, मोहित मिश्रा का सहयोग रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रॉक बैंड में सेंट जोंस, समूह गान में दीवान स्कूल प्रथम #St.John'sFirstInRockBand #DewanSchoolFirstInGroupSinging #SubahSamachar