'अमिताभ के सामने बैठकर घबराहट हुई लेकिन...', कॉमेडियन रवि गुप्ता ने बिग बी के शो 'केबीसी' का किस्सा किया साझा
प्रतापगढ़ के रवि गुप्ता, जो कभी छोटे मंचों पर चुटकुले सुनाया करते थे, आज देशभर की हंसी की पहचान बन चुके हैं। संघर्षों से भरी उनकी यह यात्रा उन्हें उस जगह तक ले गई जहां बैठना करोड़ों लोगों का सपना होता है। 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के सेट पर बतौर गेस्ट, अमिताभ बच्चन के सामने बैठना उनके लिए किसी जीवनभर की उपलब्धि से कम नहीं था। अमर उजाला से बातचीत में रवि ने पहली कॉल की हैरानी से लेकर ऑफ स्क्रीन तक के वो पल साझा किए हैं जो उनकी जिंदगी के सबसे खास मोड़ बन गए। बातचीत के दौरान रवि ने उसी दर्द और संघर्ष से जुड़ी कुछ किस्से खुलकर साझा किए। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश: KBC से कॉल आने पर क्या थी पहली प्रतिक्रिया जब कॉल आया तो मेरे दिमाग ने पहले तो उसे मजाक समझा। सच कहूं तो मैंने कभी जीवन में यह कल्पना भी नहीं की थी कि कोई मुझे ऐसे मंच पर बुलाएगा। एक पल को लगा कि शायद मैं इस लायक नहीं हूं और शायद किसी और को बुलाना था। लेकिन जब टीम ने विश्वास जताया कि हां, यह जगह आपकी ही है, तब पहली बार लगा कि मेरी मेहनत सच में किसी तक पहुंची है। उस क्षण यकीन और खुशी दोनों एक साथ आए और धीरे धीरे यह बात अंदर तक बैठ गई कि हां, यह मेरा ही पल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 21:36 IST
'अमिताभ के सामने बैठकर घबराहट हुई लेकिन...', कॉमेडियन रवि गुप्ता ने बिग बी के शो 'केबीसी' का किस्सा किया साझा #Television #Entertainment #National #RaviGuptaInterview #रविगुप्ताइंटरव्यू #PratapgarhComedian #प्रतापगढ़कॉमेडियन #Kbc17Guest #केबीसी17गेस्ट #AmitabhBachchan #SubahSamachar
