Jaadu Teri Nazar: स्टार प्लस पर आया 'डायन का मौसम', कैसा है 'जादू तेरी नजर' का पहला एपिसोड?
शाम 7.59 बजे का रहस्य अब खुल चुका है। स्टार प्लस का नया सुपरनैचुरल शो 'जादू तेरी नजर' दर्शकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। चैनल ने इस शो की शुरुआत से पहले कुछ रहस्यमयी टीजर और वीडियो के जरिए दर्शकों में उत्सुकता बढ़ाई थी। अब शो का पहला एपिसोड प्रसारित हो चुका है। Sky Force Review:पाकिस्तान पर पहली एयरस्ट्राइक की इमोशनल कहानी, पहली ही फिल्म में अभिषेक और संदीप के सिक्सर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 18:13 IST
Jaadu Teri Nazar: स्टार प्लस पर आया 'डायन का मौसम', कैसा है 'जादू तेरी नजर' का पहला एपिसोड? #Television #National #StarPlus #TheSupernaturalShow #JaaduTeriNazar #SubahSamachar