Starbucks: स्टारबक्स ने की 1100 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, कंपनी ने कहा- खाली पड़े पद भी होंगे खत्म
कॉफी चेन कंपनी स्टारबक्स ने वैश्विक स्तर पर 1,100 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी की है। इसके अलावा कंपनी खाली पड़े सैकड़ों पदों को भी खत्म करेगी। कंपनी के नए चेयरमैन और सीईओ ब्रायन निकोल ने परिचालन को ठीक करने के लिए यह कदम उठाया है। सोमवार को कर्मचारियों के नाम जारी एक पत्र में निकोल ने कहा कि जिन कर्मचारियों को छंटनी का सामना करना पड़ेगा, उन्हें मंगलवार दोपहर तक सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी में खाली पड़े सैकड़ों पदों को भी समाप्त कर दिया जाएगा। (खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:17 IST
Starbucks: स्टारबक्स ने की 1100 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, कंपनी ने कहा- खाली पड़े पद भी होंगे खत्म #World #BusinessDiary #International #Starbucks #CorporateEmployees #Layoff #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar