Kullu News: प्रदेश शिक्षा सचिव ने विद्यार्थियों से किया संवाद
हरिपुर/नग्गर (कुल्लू)। जिला कुल्लू के दो विद्यालयों का प्रदेश शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने औचक निरीक्षण किया। शिक्षा सचिव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नग्गर और नथान का दौरा कर कक्षाओं तथा प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचीं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ विशेष संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। विद्यार्थियों को भविष्य के लिए वर्तमान समय से ही एक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेेरित किया, ताकि वे भविष्य में नाम कमा कर शिक्षक, अभिभावक, विद्यालय, जिला, प्रदेश व देश को गौरवान्वित कर पाए। बता दें कि शिक्षा सचिव विगत सोमवार को जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने शिक्षा खंड नग्गर के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नग्गर और नथान में शिक्षा के अलावा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से विद्यालयों में चल रही गतिविधियों की जानकारी जुटाई। वहीं इसके बाद शिक्षा सचिव ने नग्गर स्थित अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट का दौरा भी किया। गौर रहे कि शिक्षा सचिव पूर्व में जिला कुल्लू के उपायुक्त रह चुके हैं। इसके बाद अब प्रदेश के शिक्षा ढांचे को अधिक मजबूत करने का जिम्मा इन्हीं के कंधों पर है, जबकि प्रदेश में हो रहे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के पीछे शिक्षा सचिव की भूमिका है। उच्च शिक्षा विभाग कुल्लू के शिक्षा उपनिदेशक देश राज डोगरा ने कहा कि शिक्षा सचिव राकेश कंवर नग्गर और नथान विद्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों से बातचीत की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 19:41 IST
Kullu News: प्रदेश शिक्षा सचिव ने विद्यार्थियों से किया संवाद #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar