HP Board: दो साल से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को न स्थायी अध्यक्ष, न बीओडी दे सकी प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पिछले दो वर्ष से उधार के प्रबंधन पर चल रहा है। शिक्षा बोर्ड में मौजूदा समय में न तो स्थायी अध्यक्ष है और न ही प्रदेश सरकार शिक्षा बोर्ड की बीओडी का गठन कर सकी है। इसके चलते बोर्ड प्रबंधन में कई छात्र और कर्मचारी हित के कार्य लटके हुए हैं। हालांकि कुछ फैसले लिए जा रहे हैं, लेकिन इन फैसलों को इमरजेंसी की स्थिति में कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष ही ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पिछले दो वर्ष से बिना स्थायी बोर्ड अध्यक्ष के चल रहा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा मौजूदा समय में जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा को दिया गया है। एक जिलाधीश होने के नाते शिक्षा बोर्ड को कितना समय दे पाते होंगे, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में पिछले दो वर्ष से बीओडी का भी गठन नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा बोर्ड कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 18:16 IST
HP Board: दो साल से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को न स्थायी अध्यक्ष, न बीओडी दे सकी प्रदेश सरकार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #HpSchoolEducationBoard #SubahSamachar