प्रदेश सरकार नशा माफियाओं की संरक्षक, मौत के मुंह में धकेले जा रहे युवा : रणदीप सुरजेवाला

कैथल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसान भवन में जनता की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निपटारा किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हमला बोलते हुए कहा कि गांवों से शहरों तक, स्कूलों से बस अड्डों तक हर जगह नशा माफियाओं का राज है जबकि सरकार अंजान बनने का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर्स पर खुलेआम नशे की दवाइयां, ड्रग्स और इंजेक्शन बिक रहे हैं। ड्रग कंट्रोल विभाग खुद माफियाओं के कंट्रोल में है। आए दिन युवा ओवरडोज से मर रहे हैं, लेकिन सरकार सब देखकर भी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि नशा माफियाओं ने अब महिलाओं को ड्रग पेडलर बनाकर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। गली-मोहल्लों, चौराहों, बस अड्डों और स्कूलों के बाहर नशा खुलेआम बिक रहा है। बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहे युवा नशे के दलदल में फंस रहे हैं। नशा मुक्ति अभियान कागजों तक सिमटा है। सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से जमीन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। संवादसुरजेवाला ने कहा कि आखिर कब तक ये मौत का सिलसिला चलेगा नशा माफियाओं पर लगाम लगाओ, ड्रग कंट्रोल को जगाओ, नहीं तो हरियाणा की जनता आपको सबक सिखाएगी। सुरजेवाला ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग करते हुए कहा कि नशा तस्करों और पेडलर्स की गिरफ्तारी की जाए। प्रदेशव्यापी नशा मुक्ति ड्राइव को असली ताकत दी जाए। महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स सुनिश्चित की जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 03:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रदेश सरकार नशा माफियाओं की संरक्षक, मौत के मुंह में धकेले जा रहे युवा : रणदीप सुरजेवाला #StateGovernmentIsPatronOfDrugMafia #YouthAreBeingPushedToDeath:RandeepSurjewala #SubahSamachar