Shimla: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, पांच HPAS अधिकारियों के तबादले और दो IAS को अतिरिक्त प्रभार, देखें सूची
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार कोप्रशासनिक फेरबदल किया है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) के पांच अधिकारियों के तबादलेऔर दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं। आईएएस अधिकारी राजीव शर्मा एमपीपी एंड पावर और एनसीईएस का भी पदभारसंभालेंगे। वहीं आईएएस निशा सिंह अब से हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सलाहकार(प्रशिक्षण और विदेशी असाइनमेंट) और महानिदेशकके रूप में कार्य करेंगीपालमपुर नगर निगम के कमिश्नर डॉ. विक्रम महाजन डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। डॉ. संजीव कुमार को प्रतीक्षारत रखा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 22:15 IST
Shimla: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, पांच HPAS अधिकारियों के तबादले और दो IAS को अतिरिक्त प्रभार, देखें सूची #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #HimachalNews #ShimlaNews #HpasTransfer #SubahSamachar