Mandi News: लाठीचार्ज के विरोध मंडी में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंडी कॉलेज में किया प्रदर्शनप्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजीसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वल्लभ राजकीय महाविद्यालय इकाई ने वीरवार ने मंडी कॉलेज परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। परिषद ने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले छात्रों, युवाओं और कर्मचारियों से कई बड़े वादे किए थे, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी वे पूरे नहीं हुए।प्रदेश मीडिया सह संयोजक चिराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल करते हुए छात्र संघ चुनाव करवाने, प्रत्येक विभाग में एक लाख स्थायी नौकरियां देने और कर्मचारियों की सेवा अवधि 58 वर्ष तक करने का वादा किया था, लेकिन न तो छात्रों को उनका अधिकार मिला, न युवाओं को रोजगार और न ही किसी प्रकार के प्रशासनिक सुधार दिखाई दिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे की समस्या चिंताजनक स्तर तक पहुंच चुकी है और नशा माफिया सक्रिय हैं, फिर भी सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नजर नहीं आता। चिराग ठाकुर के अनुसार जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे, तब शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने सरकार के आदेश पर उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में कई कार्यकर्ता घायल हुए जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में पुरुष पुलिसकर्मियों ने छात्राओं पर लात और घूंसे चलाए। यह शर्मनाक और निंदनीय है। परिषद ने संबंधित पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चिराग ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की मांगें जल्द पूरी नहीं होतीं तो परिषद और अधिक व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर इकाई अध्यक्ष करन धामी व अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 18:26 IST
Mandi News: लाठीचार्ज के विरोध मंडी में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला #StateGovernment'sEffigyBurntInMandiToProtestAgainstLathicharge #SubahSamachar
