Varanasi News: एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य से बंद हुआ स्टेट हाईवे-98, घंटों जाम में फंसे लोग; ये गांव जद में

Varanasi News: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के काम की वजह से गुरुवार को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए अचानक बाबतपुर से चौबेपुर तक स्टेट हाईवे-98 मार्ग को बंद कर दिया गया। इस वजह से लोग घंटों जाम में फंस गए। विस्तारीकरण के काम में बैकुंठपुर, घमहापुर, रघुनाथपुर के गांव जद में आए हैं। इस मार्ग से इन सभी ग्रामीणों के साथ साथ प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। दोपहर करीब 2 बजे सड़क बंद कर दिया गया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने बीच सड़क पेड़ की डाली रखकर रास्ता जाम कर दिया। इस कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया। यहां तक कि टर्मिनल बिल्डिंग और मल्टी प्लेक्स कार पार्किंग का हिस्सा भी इसी सड़क पर आ रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बाबतपुर चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क पर रखे गए पेड़ों को हटवाया। इसके बाद रास्ते को डायवर्ट कर कर्मी तक्की से होते हुए एनएच बनारस बाबतपुर वाले मार्ग तक यातायात को सुचारू कराया गया। विस्तारीकरण के बाद नया टर्मिनल भवन बन जाएगा, जो वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित होगा। इसके अलावा रनवे की लंबाई 2,745 मीटर से बढ़ाकर 4,075 मीटर और समानांतर टैक्सी ट्रैक का निर्माण होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य से बंद हुआ स्टेट हाईवे-98, घंटों जाम में फंसे लोग; ये गांव जद में #CityStates #Varanasi #BabatpurAirport #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar