State Level Boys and Girls Judo: प्रतिभाग करेगी अलीगढ़ की टीम, खिलाड़ियों का हुआ चयन
सहारनपुर में 28 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बालक-बालिका जूडो प्रतियोगिता के लिए 23 अगस्त को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में मंडलीय टीम का चयन हुआ। ट्रायल में कासगंज की आठ बालिका खिलाड़ियों से मंडलीय टीम का चयन किया गया। इसमें करिश्मा सिंह, खुशबू, दीप्ती, कृतिका, गुड़िया, सलोनी, चांदनी, महक सैनी को शामिल किया गया।टीम मैनेजर इशरत को बनाया गया। बालक वर्ग की टीम में कासगंज और हाथरस के 8-खिलाड़ियों का मंडलीय टीम में चयन किया गया। इसमें राहुल, राम वशिष्ट, देव चौधरी, मंजेश कुमार, अरन राजपूत, नितिन चौधरी, तरुण कुमार, देव कुश्वाहा शामिल हैं। टीम मैनेजर पंकज कुमार को बनाया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:34 IST
State Level Boys and Girls Judo: प्रतिभाग करेगी अलीगढ़ की टीम, खिलाड़ियों का हुआ चयन #CityStates #Aligarh #Judo #StateLevelBoysAndGirlsJudo #AligarhNews #SubahSamachar